Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTragic Accident in Sahaspur Man Dies and Woman Injured in Collision

कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत, महिला घायल

विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला में एक कार और मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 24 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
कार-बाइक की टक्कर में एक की मौत, महिला घायल

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला में रविवार देर रात कार और मोटर साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गई। घायल महिला का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। रविवार रात को शिमला बाईपास निवासी मनदीप कुमार और बड़ोवाला निवासी ऋतु खत्री मोटरसाइकिल से सहसपुर की ओर जा रहे थे। दूसरी ओर से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, इससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मनदीप की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल के कर्मचारी दुर्गेश कुमार उन्हें अपने वाहन से सीएचसी साहिया ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। धूलकोट स्थित अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महिला का जस्सोवाला के ही एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें