हरबर्टपुर में सुबह से शाम तक लगता रहा जाम
हरबर्टपुर के प्रमुख मार्गों पर लगने वाले जाम से आम आदमी परेशान है। रोज लगने वाले इस जाम से लोगों का हाल बेहाल है, बावजूद इसके जिम्मेदार इस समस्या से न
विकासनगर, संवाददाता। हरबर्टपुर के प्रमुख मार्गों पर लगने वाले जाम से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रोज लगने वाला यह जाम यहां जी का जंजाल बनता जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। रविवार को सुबह से शाम तक हरबर्टपुर के चारों मार्गों पर जाम लगता रहा। इससे लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी।
चार राज्यों को मिलाने वाला हरबर्टपुर कस्बा तीन औद्योगिक नगरों का भी मिलन स्थल है। लिहाजा यहां हर रोज यातायात का भारी दबाव रहता है। यहां से देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा देहरादून से लेकर उत्तरकाशी के बड़कोट, जौनसार बावर, टिहरी के नैनबाग और यमुनोत्री तक के वाहनों की आवाजाही इसी चौक से होती है। जबकि सेलाकुई, सहारनपुर, पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन भी हरबर्टपुर कस्बे से ही होता है। रविवार को सुबह दस बजे से जाम लगना शुरू हुआ और दिनभर समस्या बनी रही। स्थानीय निवासी एवं राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद की पूर्व सदस्य उर्मिला शर्मा, जनार्दन जोशी, मुकेश, अतुल शर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे विकासनगर रोड चौक तक जाम लगना शुरु हुआ। इसके बाद पांवटा रोड, देहरादून रोड और सहारनपुर रोड पर भी जाम लग गया। इस दौरान पुलिस कहीं भी दिखाई नहीं दी। स्थानीय व्यापारी ही जाम खुलवाते नजर आए। लेकिन एक रोड पर यातायात सुचारु होता, तो दूसरी रोड पर जाम लग जाता। बताया कि यह स्थिति शाम चार बजे तक बनी रही। हरबर्टपुर बाजार के आधा किमी के दायरे को पार करने में वाहनों को एक घंटे से अधिक का समय लगता रहा। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हरबर्टपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जानी जरूरी है। लोगों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा यहां से गुजरने वाले हजारों मुसाफिरों को भुगतना पड़ता है। उधर, शहर कोतवाल राजेश शाह का कहना है कि हरबर्टपुर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय व्यापारियों और वाहन संचालक यूनियनों के साथ मिलकर कोई स्थायी हल निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।