Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTraders Demand Action Against Encroachment in Selakui Market

व्यापारियों ने की सेलाकुई बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग

सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इससे यातायात भी प्रभावित होता है। अतिक्रमण

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 19 March 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों ने की सेलाकुई बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग

सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इससे यातायात भी प्रभावित होता है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज पंवार ने बताया कि बाजार में होने वाले अतिक्रमण से व्यापारी और ग्राहक दोनो परेशान होते हैं। निकाय और पुलिस प्रशासन कभी कभार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन कुछ दिन व्यवस्था पुराने ढ़र्रे पर आ जाती है। अतिक्रमण से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो किनारो पर होने वाले अतिक्रमण से राहगीरों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना रहता है। बताया कि बाजार में जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं वो कम वाट की हैं, अंधेरा होते ही उनसे रोशनी कम मिलती है। कम रोशनी में सड़क के दोनो ओर का अतिक्रमण अक्सर दुर्घटना को न्यौता देता है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से हो रही परेशानी को देखते हुए इसके स्थाई समाधान की जरूरत है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुभाष चौधरी, बीडी तिवारी, राज, नरेश शर्मा, सुनील पालीवाल, सुनील मेहरा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें