वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रहा चकराता
होली की छुट्टी पर पर्यटकों ने चकराता का रुख किया। ठंडी वादियों में पहुंचकर उन्होंने मौसम का आनंद लिया। होटल पहले से बुक थे। बारिश के बावजूद, पर्यटकों ने सनसेट प्वाइंट, टाइगर फॉल और प्राचीन मंदिरों का...

होली की छुट्टी के साथ पड़े लांग वीकेंड पर पर्यटकों ने चकराता का रुख किया। चकराता की ठंडी वादियों में पहुंच पर्यटकों ने यहां के मौसम का आनंद लिया। होली के साथ पड़ी छुट्टियों के लिए चकराता के होटलों में एडवांस बुकिंग हो गई थी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों का चकराता पहुंचना शुरू हो गया था। शनिवार को क्षेत्र के काफी होटल, रिजॉर्ट व होमस्टे के कमरे बुक रहे, जिससे होटल व्यावसायियों के चेहरे खिले हुए दिखे। चकराता पहुंचे पर्यटकों को शनिवार दिनभर बारिश ने परेशान किए रखा, लेकिन शनिवार की शाम खुले मौसम के बाद पर्यटकों ने सनसेट प्वाइंट पर डूबते सूरज का दीदार किया। पर्यटक शाम को छावनी बाजार में भी खरीदारी करते नजर आए। रविवार सुबह धूप खिली होने से पर्यटकों ने टाइगर फॉल पहुंच झरने से गिर रहे पानी का दीदार किया। पर्यटकों ने मोयला टॉप, लोखंडी व देवबन में पड़ी बर्फ में फोटो खिंचवाई व कोटी कनासर, बैराटखाई, आदि पर्यटक स्थलों का दीदार कर प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाया। कई पर्यटकों ने चकराता बाजार के समीप स्थित प्राचीन स्वयम्भू चिंताहरण महादेव मंदिर व एम ई एस लाइन स्थित गुरुद्वारे के दर्शन भी किए। होटल व होमस्टे व्यवसाइयों ने पर्यटकों को यहां के लोकल व्यंजन परोसे जिनका उन्होंने जमकर लुत्फ उठाया। काफी दिनों बाद चकराता में पर्यटकों के आने से खूब रौनक नजर आई। पर्यटकों ने बाजार में खरीदारी की। पर्यटक बाजार में यहां की लोकल राजमा सहित हस्त निर्मित ऊन के कपड़े भी खरीदते नजर आए, लेकिन इन दिनों मौसम बदलने से पर्यटकों को सर्दी ने भी परेशान किए रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।