Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरTourism Surges in Chakrata After Rain Weekend Brings Joy to Local Businesses

वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रहा चकराता

बरसात का दौर थमने के बाद वीकेंड पर पर्यटकों ने चकराता का रुख किया। इससे पर्यटन स्थलों और बाजार में रौनक लौटी। होटल व्यवसायियों और व्यापारियों ने खुशी जताई। पर्यटकों ने टाइगर फॉल, मोयला टॉप जैसे स्थलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 22 Sep 2024 06:58 PM
share Share

बरसात का दौर थमने से वीकेंड पर लंबे समय बाद पर्यटकों ने चकराता का रुख किया, जिससे पर्यटन स्थलों और बाजार में रौनक नजर आई। पर्यटकों के चकराता आने से व्यापारी और होटल व्यवसायी भी खुश नजर आए। बरसात के मौसम के चलते पिछले कई दिनों से चकराता सुनसान पड़ा था। वीकेंड पर भी इक्का-दुक्का पर्यटक ही यहां पहुंच रहे थे। लेकिन बरसात के कम होते ही बीते शनिवार और रविवार को चकराता पर्यटकों से गुलजार रहा। बाजार और आसपास के होटल, रिजॉर्ट में भी कुछ पर्यटक नजर आए। शनिवार सुबह से ही पर्यटकों ने चकराता पहुंचना शुरू कर दिया था। यहां पहुंचे पर्यटकों ने पर्यटन स्थलों टाइगर फॉल, मोयला टॉप, कनासर, सनसेट प्वाइंट आदि जगहों का दीदार करने के साथ ही बाजार में जमकर खरीदारी भी की। चकराता से लेकर पुरोड़ी, मागटी, लोखंडी, चोरानी, बैराटखाई, रामताल गार्डन तक के होटलों में पर्यटको की आमद दर्ज की गई। दिल्ली से आई शिल्पी गुम्मन, विदिशा, सोनाक्षी, गुरुग्राम के मोहित, हिमांशु आदि ने कहा कि मैदानों में इस वक्त भी उमस भरा मौसम है, लेकिन चकराता के मौसम के रंग देखते ही बनते हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार, सचिव अनुपम तोमर ने कहा की इस वीकेंड कुछ पर्यटक आए हैं, जिससे होटल मालिकों को ऑफ सीजन में कुछ सहारा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें