Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTiyuni Vigilance Workers Demand Pending Allowances Amid Financial Crisis

त्यूणी के ग्राम प्रहरियों को छह महीने से नहीं मिला मानदेय

जौनसार बावर की त्यूणी तहसील में ग्राम प्रहरियों को छह महीने से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। ग्राम प्रहरी संगठन के सदस्यों ने अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 19 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on

त्यूणी, संवाददाता। जौनसार बावर की त्यूणी तहसील क्षेत्र में कार्यरत ग्राम प्रहरियों को छह महीने से मानदेय नहीं मिल पाया है। इस कारण वह आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। परेशान ग्राम प्रहरियों का कहना है कि अधिकारियों को कई बार अपनी पीड़ा बताई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रहरी संगठन के अध्यक्ष लायक राम वर्मा के साथ ही पृथ्वी सिंह, रोशन लाल, राम लाल, जगवीर, सुरेश, सुभाष, नरेश, हरदेव, सुल्तान ने बताया कि पिछले मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। त्यूणी तहसील क्षेत्र के गांवों में 35 ग्राम प्रहरी हैं। ग्राम प्रहरियों को पहले तो कम मानदेय मिलता है, लेकिन वो भी समय पर नहीं मिल रहा है। प्रहरियों को न तो मानदेय समय पर मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। ग्राम प्रहरियों का कहना है कि मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रहरियों ने आर्थिक हालत को देखते हुए जल्द मानदेय दिए जाने की मांग की है। उधर, तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि तहसील के ग्राम प्रहरियों के मानदेय के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस माह में भुगतान होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें