Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTired of illness retired teacher commits suicide by hanging himself

बीमारी से तंग आकर सेवा निवृत शिक्षक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की

संवाददता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर में एक सेवा निवृत शिक्षक ने घर के आंगन में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 16 March 2021 05:20 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर। कार्यालय संवाददता

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर में एक सेवानिवृत शिक्षक ने घर के आंगन में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान बताया की बुजुर्ग पिछले काफी समय से बीमार थे। बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।

मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे डाकपत्थर में एक सेवानिवृत शिक्षक सत्यपाल सिंह 66 पुत्र चंद्रसिंह निवासी ने घर के आंगन में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। जब फांसी के फंदे पर लटकते बुजुर्ग को परिजनों ने देखा तो तत्काल फंदे से निकालकर उन्हें लेहमन अस्पताल ले गये। लेकिन चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर डाकपत्थर चौकी पुलिस की टीम लेहमन अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदनराम ने बताया कि परिजनों से जांच दौरान पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सेवानिवृत बुजुर्ग शिक्षक काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। काफी इलाज के बाद भी सुधार न होने से बुजुर्ग परेशान थे। जिसके चलते बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें