Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsThieves Steal Cash and Spare Parts Worth Lakhs from Sahaspur Shop

दुकान से एक लाख नगदी और स्पेयर पार्ट चोरी

विकासनर के सहसपुर थाना क्षेत्र में ढाकी स्थित एक स्पेयर पार्ट की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर एक लाख की नगदी और लाखों के स्पेयर पार्ट चुरा लिए। पुलिस ने जांच शुरू की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 21 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

विकासनर, कार्यालय संवाददाता। थाना सहसपुर के ढाकी में चोरों ने एक कृषि उपकरणों के स्पेयर पार्ट की दुकान का ताला तोड़कर एक लाख की नगदी और लाखों की कीमत के स्पेयर पार्ट चुरा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। तहरीर के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तरुण कुमार गोयल पुत्र राजेद्र गोयल निवासी मूलचंद एनक्लेव माजरा देहरादून की ढाकी सहसपुर में अवनी एंटरप्राइजेज नाम से स्पेयर पार्ट की दुकान है। तरुण के मुताबिक शुक्रवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। दुकान के ताले टूटे हुए थे। अंदर देखा तो आलमारी का लॉक भी टूटा मिला। बताया कि आलमारी से एक लाख रुपये की नगदी गायब थी। साथ ही चोरों ने दो वुकटर, एक डिब्बा स्पेयर पार्ट्स भी चुरा लिए। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये थी। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। तहरीर के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें