विकासनगर में कैंप लगाकर की लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
कोरोना महामारी के लगातार बढते संक्रमण के मद्देनजर क्षेत्र में संक्रमण को रोकने व रोगियों की पहचान करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग...
कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर क्षेत्र में संक्रमण को रोकने व रोगियों की पहचान करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने क्षेत्र में थर्मल स्क्रीनिंग कैंप लगाए। इन कैंपों में लोगों की जांच की जा रही है। जिसमें बुखार खांसी आदि के लक्षण पाये जाने पर रिपोर्ट उपजिला चिकित्सालय विकासनगर को भेजी जाएगी।
बंकिम मैमोरियल ऐजुकेशन फाउंडेशन के हेल्थ फॉर यूथ कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को नौ कैंप लगाये हैं। जिनमें पहले दिन नौ कैंपों में सैकडों लोगों की स्वैच्छिक जांच की गयी। बुधवार को पहले दिन कैंप हरबर्टपुर, बालुवाला, रसूलपुर, ढकरानी, डाकपत्थर, विकासनगर, लक्ष्मीपुर, डुमेट व जीवनगढ़ में आयोजित किये गये। कांग्रेस नेता नवप्रभात ने स्वयं होम क्वारंटाइन रहते हुए विकासनगर क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंपों का शुभारंभ कराया है। पांच यूनिट और लगायी जा रही हैं। बताया कि ये सभी चौदह यूनिट रोटेशन के आधार पर पूरे विकासनगर क्षेत्र में गांव गांव में लगायी जायेंगी। यूनिट विकासनगर क्षेत्र में मार्च 2021 तक लोगों की जांच करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।