Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरThere was silence in the markets from Pachhwadoon to Jaunsar

पछुवादून से जौनसार तक बाजारों में रहा सन्नाटा

मंगलवार से संपूर्ण कर्फ्यू लगने के बाद पछुवादून से लेकर जौनसार बावर तक सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सब्जी, फल, डेयरी आदि की दुकाने दस बजे तक खुली...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 11 May 2021 11:30 AM
share Share

विकासनगर। कार्यालय संवाददाता

मंगलवार से संपूर्ण कर्फ्यू लगने के बाद पछुवादून से लेकर जौनसार-बावर तक सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सब्जी, फल, डेयरी आदि की दुकानें दस बजे तक खुली रही। वह भी दस बजे बाद पूरी तरह से बंद हो गयी। जिसके बाद पूरे बाजारों में दिनभर सन्नाटा रहा। बाजारों में सिर्फ पुलिस कर्मी ही नजर आये। पुलिस ने बाजार में बेवजर घूमने वालों के चालान काटकर कार्रवाई कर वापस घरों को भगाया।

मंगलवार से सुबह सात बजे से लेकर दूध, अंडे, फल, सब्जी की सुबह सात बजे से दस बजे तक खुली रहेंगी। बाकि सभी दुकानों को कोरोना कर्फ्यू के चलते बंद करने के शासन ने आदेश जारी किये हैं। जिसके तहत पछुवादून के विकासनगर, डाकपत्थर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, सुद्धोवाला से लेकर बरोटीवाला, जीवनगढ़, ढकरानी, जौनसार-बावर के कालसी, साहिया, क्वांसी, चकराता, त्यूणी, हनोल, लाखामंडल आदि सभी बड़े बाजारों से लेकर कस्बों और गली मोहल्लों सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। दस बजे बाद फल, अंडे, दूध सब्जी की दुकानें भी बंद कर दी गयी। जिसके बाद बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकले। इक्का दुक्का जो लोग बाजारों में बेवजह आदतन घूमने निकले पुलिस ने सख्ती बरतते हुए चालान काटे और घरों को भगा दिये। दिनभर बाजारों में पुलिस कर्मियों के अलावा कोई नजर नही आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें