त्यूणी और कालसी में नहीं आया एक भी फरियादी
- त्यूणी, कालसी में एक भी शिकायत नहीं हुई दर्ज ई दर्ज विकासनगर, चकराता संवाददाता। मंगलवार को विकासनगर, चकराता, कालसी और त्यूणी में तहसील मुख्यालय में

विकासनगर, चकराता, कालसी और त्यूणी में मंगलवार को तहसील मुख्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सबसे अधिक 21 शिकायतें चकराता में दर्ज की गई। विकासनगर में छह शिकायतें दर्ज की गई जबकि त्यूणी और कालसी में एक भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। विकासनगर और चकराता में अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विकासगर में तहसीलदार विवेक राजौरी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान छह शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि एक शिकायत को संबंधित विभाग को भेज दिया गया।
अधिकांश शिकायतें प्रमाण पत्र, बिजली आदि की थी। उधर नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजूवाल की अध्यक्षता चकराता में आयोजित तहसील दिवस में सबसे अधिक 15 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की आई। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एक शिकायत ब्लॉक चकराता, चार शिकायतें कृषि विभाग और एक शिकायत लोक निर्माण विभाग से संबंधित थी, जिन्हें समाधान हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय सहभागिता निभाई। उधर, तहसील कालसी और त्यूणी में एक भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। दिनभर अधिकारी लोगों का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान उद्यान विभाग से चन्दराम नौटियाल, राजस्व विभाग से कमल वर्मा, प्रीतम सिंह चौहान, रंजीत प्रसाद, अनिल चौहान, सुगंधा बिष्ट, पीएमजीएसवाई से वीरेंद्र सिंह राणा, बाल विकास विभाग से सुशील राणा, यूपीसीएल से जेई अश्वनी कुमार, कृषि विभाग से खजान सिंह, मिठनलाल, रणवीर सिंह, पेयजल विभाग से बृजेश कुमार, वन विभाग से बीट अधिकारी विवेक वर्मा तथा जे.एस. गोसाई शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।