घर घर जाकर छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिला रहे शिक्षक
कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों पछुवादून के मैदानी क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में नए शिक्षा सत्र के लिए छात्रों को विद्यालय में...
विकासनगर। हमारे संवाददाता
कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों पछुवादून के मैदानी क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में नए शिक्षा सत्र के लिए छात्रों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर नए छात्रों का विद्यालय में प्रवेश के लिए कह रहे हैं।
इन दिनों प्रवेशोत्सव के तहत नए शिक्षा सत्र के लिए माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह और कक्षा नौ में छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसके लिए शिक्षक मोबाइल फोन के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों का वीडियो अभिभावकों को दिखा रहे हैं। राइंका छरबा के शिक्षक जितेंद्र बुटोइया ने बताया कि नए छात्रों को प्रवेश देने के साथ ही ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है। शनिवार को शिक्षकों ने खुशहालपुर, घमोलो में अभियान चलाकर छात्रों को विद्यालय में प्रवेश दिलाया। अभियान में शिक्षक अनूप कुमार अग्निहोत्री, शिव प्रसाद खंतवाल, मनोज रावत, असलम खान, अशफाक राव आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।