स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
विकासनगर में सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया...
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि नए साल के मद्देनजर पुलिस साभावाला रोड पर नाले के पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान साभावाला की ओर से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से वापस मुड़ गया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद मुस्तफा पुत्र नसीरुद्दीन निवासी ग्राम चानचक थाना सहसपुर के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पन्नी में 15.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक कुंज ग्रांट निवासी एक शख्स से लाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।