Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSuspect Arrested for Smack Trafficking in Sahaspur

स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर में सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 1 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 15.60 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि नए साल के मद्देनजर पुलिस साभावाला रोड पर नाले के पुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान साभावाला की ओर से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से वापस मुड़ गया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद मुस्तफा पुत्र नसीरुद्दीन निवासी ग्राम चानचक थाना सहसपुर के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पन्नी में 15.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक कुंज ग्रांट निवासी एक शख्स से लाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें