स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकास नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर संपन्न हो गया। समापन अवसर पर स्वयंसेव
आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर संपन्न हो गया। समापन अवसर पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी और योग नृत्य प्रस्तुत किया। जिनका उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आरसी गर्ग, प्रधानाचार्य अनिल सिंह नेगी एवं अन्य अतिथि गण भूतपूर्व प्रधानाचार्य बीपी पोखरियाल आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी अनीता अनिल नेगी ने कार्यक्रम के शुरुआत में सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि सात दिन तक किए गए क्रियाकलापों में नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे, मतदाता जागरूकता आदि पर भीमावाला गांव में रैली निकालकर लोगों को जन जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की। स्वयंसेवियों ने नशे के खिलाफ एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कि जिसे छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ देखा। स्वयंसेवियों द्वारा जौनसारी, पंजाबी, योग नृत्य शानदार प्रस्तुति की गई। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवियों को योग के द्वारा होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य अनिल सिंह नेगी ने छात्रों को अनुशासन में रहने एवं जंक फूड से दूर रहने सुझाव दिया। स्वयंसेवी पीयूष द्वारा एक गजल प्रस्तुत की गई। विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य बीपी पोखरियाल, प्रवक्ता कुलवंत द्वारा विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक पीतांबर सिंह तोमर, मोहन तोमर, मोहन बिष्ट, मोहित, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।