एनएसएस शिविरों में उत्साह दिखा रहे हैं छात्र

पछुवादून से जौनसार बावर क्षेत्र तक चल रहे स्कूलों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों में विशेष शिविरों में छात्र उत्साह दिखा रहे हैं। शिविरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 17 March 2021 05:30 PM
share Share

विकासनगर। हमारे संवाददाता

पछुवादून से जौनसार-बावर क्षेत्र तक चल रहे स्कूलों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के विशेष शिविरों में छात्र उत्साह दिखा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से छात्र गांवों में स्वच्छता अभियान के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

सरस्वती विद्या मंदिर ढालीपुर की एनएसएस इकाई के छात्रों ने शिविर के छठे दिन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में प्रधानाचार्य अब्बल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी संजय परमार, अंकित देवशाली, दिव्या, प्रिया, साक्षी, सलोनी, नेहा, संजय, साहिब, अंजलि, विनय, आंचल, आरजू आदि शामिल रहे। राइंका हरबर्टपुर में शिविर के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी ने भी भाग लिया। राइंका पंजीटिलानी की एनएसएस इकाई के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया। राजकीय महाविद्यालय त्यूणी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर बुधवार सुबह रायगी गांव में शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष त्यूणी संदीप पंवार और अभिभावक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने शिविर का शुभारम्भ किया। पॉलीटेक्निक संस्थान साहिया में भी एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधान नीलम और प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्यों की जानकारी दी। चकराता महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर में पांचवें दिन प्राचार्य डॉ. केएल तलवाड़ ने छात्रों को स्वचरित पुस्तकें भेंट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें