Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरStarting today you will have to pay double the fare in buses

आज से देना होगा बसों में दोगुना किराया

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यात्री बसों में क्षमता से आधी सवारियों को बिठाने के आदेश जारी हुए हैं। इसके बाद डाकपत्थर-विकासनगर रूट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 16 April 2021 07:20 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए यात्री बसों में क्षमता से आधी सवारियों को बिठाने के आदेश जारी हुए हैं। इसके बाद डाकपत्थर-विकासनगर रूट पर चलने वाली बसों का किराया बढ़ाने का निर्णय बस यूनियन ने लिया है। पहले दिन शुक्रवार को हालांकि किराया बढ़ाया नहीं गया, लेकिन शनिवार से बस से देहरादून जाने के लिए यात्रियों को दो गुना किराया देना होगा।

डाकपत्थर-विकासनगर रूट पर हर रोज डेढ़ सौ बसों का संचालन होता है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान यातायात ठप होने से परिवहन व्यवसाय को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। अनलॉक प्रक्रिया शुरु होने के बाद परिवहन व्यवसाय कुछ पटरी पर आने लगा था, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर फैलने के बाद यात्री बसों में पचास प्रतिशत सवारियां ही ले जाने का नियम लागू कर दिया गया है। पचास प्रतिशत सवारी ले जाने से बस मालिकों को नुकसान होगा। इस नुकसान से बचने के लिए बसों का किराया दो गुना करने का निर्णय लिया गया है। आज से डाकपत्थर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को 110 रुपए बतौर किराया देना होगा। अभी तक डाकपत्थर से देहरादून का किराया प्रति यात्री 55 रुपए था। हालांकि संक्रमण के खतरे को देखते हुए आम जनता भी बढ़े किराए का विरोध नहीं कर रही है।

-----

डाकपत्थर से देहरादून तक का एक चक्कर लगाने में करीब 2000 रुपये तक का खर्च आता है। कुल किराया 2750 रुपए मिलता है। ऐसे में सिर्फ पचास प्रतिशत सवारी ले जाने पर बस मालिकों को नुकसान होगा। लिहाजा शनिवार से यात्री किराया दो गुना करने का निर्णय लिया गया है।

रामकुमार सैनी, अध्यक्ष देहरादून स्टेज कैरिज वेलफियर एसोसिएशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें