Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSSP Dehradun Inspects Chardham Yatra Routes Ahead of Pilgrimage

चारधाम यात्रियों की सुविधाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं

-शिमला बाईपास क्षेत्र में स्थापित रजिस्ट्रेशन सेंटर,होल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण कर याल्डिंग एरिया का किया निरीक्षण कर या -यात्रियों की सुविधा के ल

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSat, 26 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रियों की सुविधाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं

आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने शिमला बाईपास क्षेत्र में चारधाम यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने नया गांव क्षेत्र में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन सेंटर, होर्डिंग एरिया तथा यात्री वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उक्त स्थान पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग की सूचना से संबंधित फ्लैक्स व साइन बोर्डों को लगाने तथा यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में आवयश्यक डायवर्जन प्वाइंटों को चिन्हित कर उनसे संबंधित साइन बोर्डों को उक्त स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से चारधाम यात्रा के लिए आने वाले अर्द्धसैनिक बलों के रुकने के लिए चिन्हित किए गए स्थानों की जानकारी लेते हुए उक्त स्थानों पर बिजली-पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ग्रामीणी रेनू लोहानी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें