Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSpeeding Car Hits Students in Selakui 10 Injured in Multiple Accidents

कार सवार ने स्कूली छात्रों को मारी टक्कर, दस घायल

रफ्तार का कहर - सेलाकुई के निगम रोड पर हुआ हादसा, स्कूल से पैदल और

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 23 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
कार सवार ने स्कूली छात्रों को मारी टक्कर, दस घायल

पछुवादून में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को तेज रफ्तार कार का कहर सेलाकुई में देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में दस छात्र घायल हो गए। इनमें सात छात्राएं और तीन छात्र हैं। घायलों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। एक छात्रा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। वह सेलाकुई मानसिक अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक सेलाकुई के निगम रोड स्थिति अटल आदर्श इंटर कॉलेज के छात्र छुट्टी के बाद पैदल और साइकिल से घरों को लौट रहे थे। इस दौरान निगम रोड से तिलक रोड की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कार ने त्रिशला मंदिर के पास पैदल और साइकिल में सवार बच्चों को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी कार समेत तेजी से फरार हो गया। कुछ दूरी पर जाकर आरोपी ने सड़क पर खड़ी कार को भी टक्कर दे मारी। यहां भी चालक ने पैदल चल रहे स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। यहां से भी आरोपी ने तेजी से कार चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी दूसरे कार से जा टकराया। इसके बाद कार बंद होकर रुक कई। दोनों जगहों पर हुए हादसे में दस स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची कर घायलों को एंबुलेंस से ग्राफिक एरा, सुभारती अस्पताल और सीएचसी सहसपुर पहुंचाया। बाद में सभी दस घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल लाया गया। घायलों में एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई। जबकि नौ छात्रों का इलाज चल रहा है। इनमें से आयुष कोठारी, अनुष्का और अंकिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से दो वेंटिलेटर और एक को आईसीयू में रखा गया है।

थानाध्यक्ष सहसपुर पीड़ी भट्ट ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान विक्रांत कुमार पुत्र शक्ति सिंह निवासी मंगलौर हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया कि वह सेलाकुई मानसिक अस्पताल में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। बताया कि पहली बार बच्चों को टक्कर मारने के बाद वह घबराकर तेजी से फरार होना चाह रहा था। जिसके बाद वह एक के बाद तीन हादसे करता चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें