Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSelakui Municipality Starts Drain Cleaning After Residents Ultimatum

सेलाकुई में लोगों की चेतावनी के बाद नालियों की सफाई शुरू

सेलाकुई संवाददाता। नगरवासियों के दो दिन के अल्टीमेटम के बाद नगर पंचायत सेलाकुई हरकत में आ गया है। नगर पंचायत की ओर से शुक्रवार से सालों से चोक पड़ी ना

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 15 Nov 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई,संवाददाता। नगरवासियों के दो दिन के अल्टीमेटम के बाद नगर पंचायत सेलाकुई हरकत में आ गया है। नगर पंचायत की ओर से शुक्रवार से सालों से चोक पड़ी नालियों की सफाई शुरू कर दी है। सेलाकुई नगर पंचायत में मुख्य राजमार्ग के साथ ही गली मोहल्लों में नालियों की सालों से सफाई नहीं हुई है। जिससे मुख्य मार्ग के साथ ही तमाम जगह नालियां चोक पड़ी हुई है। जिसकी वजह से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और लोग दुर्गंध से परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी जब नगर पंचायत ने नालियों की सफाई नहीं की तो गुरुवार को नगर वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर अगर नालियों की सफाई शुरू नहीं हुई तो नगरवासी आंदोलन को बाध्य होंगे। चेतावनी के बाद शुक्रवार से नगर पंचायत की ओर से सेलाकुई में नालियों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। समाजसेवी अमित पंवार ने कहा कि यह काम तो नगर पंचायत को दो महीने पहले ही बता दिया गया था। परंतु उनकी लापरवाही से हालात बत से बतर हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें