सेलाकुई इंटर नेशनल स्कूल कंटेनमेंट जोन घोषित
पछुवादून में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल नौ लोग संक्रमित पाए...
विकासनगर। हमारे संवाददाता
पछुवादून में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल नौ लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से सेलाकुई इंटर नेशनल स्कूल के दो शिक्षक और चार छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं।प्रशासन ने स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
उप जिला चिकित्सालय की सहायक नोडल अधिकारी रितु जोशी ने बताया कि लक्ष्मणपुर स्थित एक परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी परिवार का एक सदस्य कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गया था। इसके साथ ही हरबर्टपुर से भी एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी ओर सेलाकुई के एक स्कूल के छात्र और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि स्कूल के दो शिक्षक और चार छात्र समेत कुल छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को हॉस्टल में आइसोलेट किया गया है। सेलाकुई इंटर नेशनल स्कूल को प्रशासन ने कनंटेमेंटजोन घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।