फ्लिप कार्ट ऑफिस से रुपयों से भरा गल्ला उठा ले गए चोर
विकासनगर के फ्लिपकार्ट ऑफिस में दूसरी बार चोरी हुई है। चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसकर एक लाख रुपये से अधिक की नगदी चुरा ली। पुलिस ने खाली गल्ला गन्ने के खेत में बरामद किया है और मामले की...
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। कैनाल रोड स्थित फ्लिप कार्ड के ऑफिस में दूसरी बार चोरी की वारदात सामने आई है। इस बार चोर खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर घुसे और रुपयों से भरा गल्ला उठाकर ले गए। पुलिस और ऑफिस के कर्मचारियों को खाली गल्ला ऑफिस से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी देहात रेनू लोहानी ने भी घटना स्थल का दौरा कर अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मालूम हो कि बीती 15 दिसंबर को भी इसी कार्यालय में चोरी हुई थी। इसमें चोरों ने करीब साठ हजार रुपये चुरा लिए थे। सोमवार रात को भी चोरों ने ऑफिस से गल्ला उड़ा लिया। इसमें करीब एक लाख रुपये से अधिक की रकम बताई जा रही है। ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि चोर ऑफिस के पीछे लगे खंबे से चढ़कर ऊपर आए। इसके बाद उन्होंने खिड़की का ग्रिल काटा और फिर पीछे वाले दरवाजे पर अंदर से लगे ताले को काटकर वहां से गल्ला उठाकर ले गए। बताया कि गल्ले में दिनभर की नगदी पड़ी थी। पुलिस और कर्मचारियों को गल्ला ऑफिस से कुछ दूर गन्ने के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से पूछताछ की। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।