Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरSDM Inspects Liquor Store in Chakrata Multiple Irregularities Found

एसडीएम के निरीक्षण में शराब की दुकान में मिली खामियां

चकराता में एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं, जैसे कि रेट लिस्ट का न होना और बिलिंग मशीन का काम न करना। उपजिलाधिकारी ने अनियमितताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 4 Sep 2024 06:25 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। चकराता में एसडीएम ने छावनी बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान में कई खामियां पाई गईं। उपजिलाधिकारी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही है।

सरकार के आदेश पर प्रदेश में कई जगह शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई। उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने चकराता बाजार स्थित शराब के ठेके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक का मिलान कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दुकान के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगी होने, बिलिंग मशीन काम नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कर्मचारियों से दुकान के बाहर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी और नाबालिगों को शराब नहीं बेचने संबंधी नोटिस चस्पा करने के निर्देश भी दिए। कहा कि खामियों में सुधार न करने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि चकराता स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गई हैं। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चल नहीं चल रहे थे। कार्ड स्वैप और बिलिंग मशीन नहीं मिली। साथ ही शराब खरीदने आए ग्राहकों ने ओवररेटिंग की शिकायत भी की। दुकान पर रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि अनियमिताओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें