दो सौ ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने दो सौ ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल
सहसपुर पुलिस ने दो सौ ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि थाना पुलिस शांति व्यवस्था के लिए रात को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए जब पुलिस टीम रामपुर होते हुए चोई बस्ती बैंड स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची तो वहां सुनसान जगह पर एक व्यक्ति खड़ा था। जब उसे आवाज लगाई तो वह जंगल की तरफ भागने लगा। उसे कुछ देर बाद पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान धन सिंह निवासी ग्राम जगथान थाना चकराता के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसकी जैकेट की जेब से प्लास्टिक की पन्नी निकली। उसमें दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। उसने बताया कि वह चरस चकराता से लाता है। इसके बाद उसे यहां मजदूरों को बेचता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।