Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSahaspur Police Arrests Man with 200 grams of Charas NDPS Act Case Filed

दो सौ ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने दो सौ ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 10 Jan 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on

सहसपुर पुलिस ने दो सौ ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि थाना पुलिस शांति व्यवस्था के लिए रात को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए जब पुलिस टीम रामपुर होते हुए चोई बस्ती बैंड स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची तो वहां सुनसान जगह पर एक व्यक्ति खड़ा था। जब उसे आवाज लगाई तो वह जंगल की तरफ भागने लगा। उसे कुछ देर बाद पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान धन सिंह निवासी ग्राम जगथान थाना चकराता के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसकी जैकेट की जेब से प्लास्टिक की पन्नी निकली। उसमें दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। उसने बताया कि वह चरस चकराता से लाता है। इसके बाद उसे यहां मजदूरों को बेचता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें