Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSahaspur Police Arrests Drug Trafficker with 3 1 Kg of Ganja

तीन किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर में सहसपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी कृष्णा, जो इंद्रीपुर सहसपुर का निवासी है, को एनडीपीएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 25 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने गांजा तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तीन किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। चोरखाला पुल के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इसे घेर कर पकड़ लिया गया। उसके दोनों हाथों में पन्नी थी। पूछताछ में उसकी पहचान कृष्णा निवासी इंद्रीपुर सहसपुर के रूप में हुई। उसके हाथों में पकड़ी पन्नियों को चेक किया तो उनमें तीन किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसने बताया कि वह गांजे को आने-जाने वालों को बेच रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें