स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार
सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 14.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बुधवार रात पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी को उसके घर के सामने पकड़ा। आरोपी को...
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 14.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम छरबा चौक पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक अपने घर के सामने स्मैक बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान शाहरुख पुत्र यासीन निवासी ग्राम रेड़ापुर छरबा के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से 14.76 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।