Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSahaspur Block Sports Maha-Kumbh Under-17 Competitions Showcase Talents

भाऊवाला शैर्या ने लगाई सबसे तेज दौड़

मिनी स्टेडियम शंकरपुर में चल रहे सहसपुर ब्लॉक के खेल महाकुंभ के तहत शुक्रवार को अंडर-17 बालक,बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 15 Nov 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई,संवाददाता। मिनी स्टेडियम शंकरपुर में चल रहे सहसपुर ब्लॉक के खेल महाकुंभ के तहत शुक्रवार को अंडर-17 बालक,बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। सौ मीटर दौड़ में शौर्या चौहान भाऊवाला प्रथम, अमन सहसपुर द्वितीय, अनुभव भगवंतपुर तृतीय स्थान पर रहे। तीन हजार मीटर दौड़ बालिका वर्ग में वंदना आरकेडीया प्रथम, काजल भगवंतपुर द्वितीय, रुचि राणा झाजरा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में हिमांशु देवली भाऊवाला प्रथम, स्वास्तिक राणा आरकेडीया द्वितीय, रोहित आमवाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक बालक वर्ग में विपिन शाह प्रथम, आयुष राय द्वितीय, पदम थापा तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल बालक वर्ग में भाऊवाला प्रथम, सहसपुर द्वितीय और झाजरा तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग खो-खो में भगवंतपुर प्रथम, भाऊवाला ने दूसरा और सहसपुर तीसरे स्थान पर रहा। कबड्डी बालक वर्ग में भगवंतपुर ने आमवाला को हराया। झाजरा तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मोहम्मद इमरान, यशपाल नेगी, राजीव रावत, मनोज, अनुज पार्वती चौहान, परवीन खान, संध्या, शीतल, आशीष भट्ट, नवीन, हरिमोहन, विवेक, मनीराम, नसीम मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें