बोर्ड की टीम ने रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया
विकासनगर में रेवेन्यू बोर्ड की टीमें रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण कर रही हैं। सचिव चंद्रेश यादव की अगुवाई में, विभिन्न तहसीलों में ऑनलाइन शिकायतों और डिजिटिलाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है। इससे...
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। अन्य राज्यों की भांति प्रदेश में भी रेवेन्यू कोर्ट को ऑनलाइन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए रेवेन्यू बोर्ड की टीमें विभिन्न तहसीलों में रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण कर रही हैं। इसी के तहत बुधवार को सचिव राजस्व चंद्रेश यादव के साथ बोर्ड की टीम ने विकासनगर तहसील में रेवेन्यू कोर्ट की व्यवस्था जांची। इस दौरान उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में किस प्रकार से शिकायतें दर्ज हो रही थीं, उनका जायजा लिया। दरअसल, विभिन्न राज्यों के संभागीय आयुक्त, क्लक्टर, एसडीएम और तहसीलदार के साथ ही रेवेन्यू बोर्ड सहित अन्य राजस्व न्यायालयों में अब बंटावारा, जमीनों के विवाद के मुकदमे ऑनलाइन दर्ज हो रहे हैं। प्रदेश में भी रेवेन्यू न्यायालयों में पेपरलेस कामकाज और डिजिटिलाइजेशन की कवायद शुरू हो रही है। इसके लिए रेवेन्यू बोर्ड प्रयास कर रहा है। इसी के तहत बोर्ड की टीमें विभिन्न तहसीलों का निरीक्षण कर संभावनाएं तलाश रही हैं। बुधवार को सचिव राजस्व चंद्रेश यादव, अपर सचिव राजस्व आनंद श्रीवास्तव और उपराजस्व आयुक्त मीनाक्षी पटवाल ने तहसील विकासनगर पहुंचकर रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि इस दौरान रेवेन्यू कोर्ट के साथ ही रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल का भी निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।