केसरबाग और अंबेडकर नगर नगर में सीवर लाइन के लिए करना होगा इंतजार
विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। केशरबाग और अंबेडकर नगर वार्ड के निवासियों की सालों पुरानी सीवर लाइन बिछाने की मांग पर इस बार भी बट्टा लग गया। विकासनगर के
केशरबाग और आंबेडकर नगर वार्ड के निवासियों की सालों पुरानी सीवर लाइन बिछाने की मांग पर इस बार भी बट्टा लग गया। विकासनगर के लिए प्रस्तावित 533 करोड़ की सीवर-पेयजल योजना में भी इन दोनों वार्डों को छोड़ दिया गया। हालांकि दोनों जगह योजना के तहत पेयजल की लाइन बिछाई जा रही है। इसलिए इन दोनों वार्डों को सीवर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा केसरबाग वार्ड का क्षेत्र पहले बाबूगढ़ ग्राम पंचायत का हिस्सा थी। वर्ष 2018 में इसे नगर पालिका में शामिल किया गया। क्षेत्र को जब नगर पालिका में शामिल किया गया तो वहां से लोगों ने सोचा था कि जल्द ही उनके यहां सीवर, स्ट्रीट लाइट सहित तमाम सुविधाएं विकसित होगी। हालांकि स्ट्रीट लाइटों के साथ ही गली, मोहल्लों में टाइल्स की सड़कें यहां बन गई, लेकिन सीवर लाइन की आस वार्डवासियों की अधूरी रह गई।
वर्तमान में विकासनगर पालिका क्षेत्र में 533 करोड़ रुपये से सीवर और पेयजल लाइन बिछाई जा रही है। लोगों को विश्वास था कि इस योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा, लेकिन एरिया के गहराई में होने के कारण योजना से इस वार्ड को वंचित कर दिया गया। यही हाल आंबेडकर नगर वार्ड का है। यह वार्ड काफी पुराना है, लेकिन यहां भी आज तक सीवर लाइन नहीं बिछी है। इस योजना में भी इस वार्ड के काफी बड़े हिस्से को छोड़ दिया गया है। आंबेडकर नगर वार्ड में नालियों के निकासी भी बड़ी समस्या है। नालियों की निकासी न होने और नालियां चौक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बरसात के दिनों में वार्ड के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में वार्ड चार के निवर्तमान सभासद लवलेश शर्मा ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था के लिए पाइप बिछाए हैं। कुछ हिस्से में निकासी की समस्या है। उसे भी दूर किया जाएगा। कहा कि वार्ड के काफी हिस्से को सीवर लाइन योजना से वंचित रखा गया है, जिसका उन्हें अफसोस है। वहीं वार्ड के पांच केसरबाग के निवर्तमान सभासद अंकित जोशी का कहना है कि नया वार्ड होने के बाद भी वार्ड में तमान सुविधाएं उन्होंने विकसित की। सीवर लाइन योजना से वार्ड को वंचित रखने का उन्हें भी दुख है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।