Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsRain caused waterlogging in many places in Vikasnagar

विकासनगर में बारिश से कई जगह हुआ जलभराव

रविवार रात झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत पहुंचाने के साथ जगह-जगह जल भराव की समस्या खड़ी कर दी। नगर क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी, देवदत्त मार्ग, मुस्लिम बस्ती, सिनेमा गली सहित डाकपत्थर में जल भराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 28 July 2020 11:51 PM
share Share
Follow Us on

पछुवादून में रविवार रात को हुई बारिश से कई जगह जलभराव की समस्या हुई। नगर क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी, देवदत्त मार्ग, मुस्लिम बस्ती, सिनेमा गली सहित डाकपत्थर में जल भराव होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी।

रविवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार को दिनभर जारी रहा। इससे क्षेत्रवासियों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन, जगह-जगह जल भराव की समस्या पैदा होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। जलभराव से कॉलोनी के लोगों के साथ ही राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ी। वहीं, डाकपत्थर में अंबाड़ी मार्ग पर भारी मात्रा में जल भराव होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ी। नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा ने बताया कि नगर क्षेत्र में निकासी की व्यवस्था को सुचारू कराया जा रहा है। जहां जल भराव की समस्या बनी है, वहां निकासी को तत्काल ठीक कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें