गुस्साए लोगों ने नगर पंचायत दफ्तर के बाहर दिया धरना
सेलाकुई में लोगों का गुस्सा नालियों के चोक होने और प्राचीन शिव मंदिर के सामने बह रहे सीवर को लेकर फूटा। प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर धरना दिया और चेतावनी दी कि अगर दो दिन में नालियां...
सेलाकुई, संवाददाता। मुख्य राजमार्ग की चोक पड़ी नालियों और प्राचीन शिव मंदिर के सामने बह रहे सीवर को लेकर गुरुवार को सेलाकुई के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया। चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर नालियां साफ नहीं हुईं तो लोग आंदोलन के लिए विवश होंगे। दरअसल, सेलाकुई में मुख्य मार्ग सहित जगह-जगह नालियां चोक पड़ी हैं। इससे नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। साथ ही प्राचीन शिव मंदिर के सामने सड़क पर सीवर बह रहा है। इससे उठ रही दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। स्थानीय लोग कई बार नगर पंचायत से नालियां साफ करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक नालियां साफ नहीं हो पाई हैं। इससे आक्रोशित लोग सुबह दस बजे नगर पंचायत कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। वहां उन्होंने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना दिया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी अमित पंवार ने कहा कि दो महीने से लगातार नगर पंचायत अधिकारी से नालियां साफ करने की गुहार लगाई जा रही है। लेकिन नालियां साफ करने की बजाय वह पाइप डालने की तैयारी कर रहे हैं। कहा कि सात साल से यहां नालियों की सफाई नहीं हुई है। इसकी वजह से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर नालियों को साफ नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उधर, अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर नालियों को साफ करने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। धरना देने वालों में संदीप मेहरा, राजीव गुरुंग, सोबत सिंह सजवान, अनिरुद्ध बेंजवाल, दीपक कंडारी, शूरवीर सिंह चौहान, हरीश बिष्ट, अशोक नेगी, अनीस अहमद, अरशद, बलदेव सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।