एक सप्ताह में क्राप कटिंग की रिर्पोट उपलब्ध करायें
आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के निर्देशानुसार रवि फसल की क्रॉप कटिंग रिर्पोट पर राजस्व उप निरीक्षकों की बैठक आयोजित हुई। इसमें अपर सांख्यिकी अधिकारी बिशन सिंह ने एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट उपलब्ध...
कालसी। हमारे संवाददाताआयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के निर्देशानुसार रवि फसल की क्रॉप कटिंग रिपोर्ट पर राजस्व उप निरीक्षकों की बैठक आयोजित हुई। इसमें अपर सांख्यिकी अधिकारी बिशन सिंह ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोमवार सुबह ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में कालसी, चकराता व त्यूणी के राजस्व उपनिरीक्षकों ने भाग लिया। अपर सांख्यिकी अधिकारी बिशन सिंह ने सूपर शिक्षकों को क्रॉप कटिंग से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का मुख्य आधार क्रॉप कटिंग है। किसान काफी मेहनत से अपनी फसलों का बीमा कराते हैं, ताकि फसलों के नुकसान पर बीमे का लाभ मिल सके। ऐसे में हमें काफी सूक्ष्मता से इस काम को पूरा करना है। इसमें सांख्यिकी विभाग, सहकारिता विभाग के साथ- साथ कृषि विभाग की अहम भूमिका है। बताया कि क्राप कटिंग की रिपोर्ट सीसीई एग्री एप पर डाउनलोड कर भारत सरकार के पोर्टल पर भेजी जानी है। इसके लिए रिर्पोट का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करना होगा। इस मौके पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोनिया, राजस्व उपनिरीक्षक तिलक राम जोशी, जियालाल शर्मा, सुखदेव, प्यारे राम, सुरेश, मीनाक्षी, कृपाराम, साधु सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।