डाकपत्थर में बन रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का विरोध
डाकपत्थर में उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से लगाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय लोग विरोध कर रहे...
डाकपत्थर में उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से लगाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जल विद्युत निगम की ओर से इस प्लांट में कूड़े को जलाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। साथ ही कूड़ा निस्तारण प्लांट यमुना नदी के समीप लगाया जा रहा है, जिससे नदी के प्रदूषित होने का खतरा भी पैदा हो गया है। स्थानीय निवासी राम प्रकाश, शिव कुमार, प्रदीप सक्सेना, विनय कुमार ने बताया कि डाकपत्थर में एक कूड़ा निस्तारण प्लांट पहले से तैयार किया गया है, जिसमें कूड़े से खाद बनाने और बायो गैस बनाने की व्यवस्था भी गई है। सरकारी इमदाद से दो साल पहले बने इस कूड़ा निस्तारण प्लांट को अभी तक शुरू नहीं किया गया। पहले से बने आधुनिक प्लांट को शुरू करने के बजाय नया प्लांट बनाना सरकारी धन का दुरुपयोग भी है। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के उप महाप्रबंधक केके जायसवाल ने बताया कि लोगों के विरोध के बाद काम रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों से बातकर उनकी समस्याओं का उचित समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।