एसडीएम को बताई हॉट बाजार के व्यापारियों ने समस्या
पछुवादून क्षेत्र में नगर व ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट बाजारों में व्यापारियों की समस्याओं पर हॉट बाजार समिति ने तहसील प्रशासन का ध्यान खींचा है। उन्होंने एसडीएम से जल्द हाट बाजारों में...
पछुवादून क्षेत्र में नगर और ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हॉट बाजारों में व्यापारियों की समस्याओं पर हॉट बाजार समिति ने तहसील प्रशासन का ध्यान खींचा है। उन्होंने एसडीएम से जल्द हॉट बाजारों में व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। सोमवार सुबह समाज सेवी रवि अरोड़ा और समिति अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हॉट बाजार के व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर हॉट बाजारों में व्यापारियों के समक्ष आ रही परेशानियों से अवगत कराया। बताया कि हॉट बाजारों में व्यापारियों से मनमानी ओर अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं, दुकान के लिए कोई जगह निर्धारण की व्यवस्था नहीं हैं। साथ ही, गांव से लेकर नगर क्षेत्रों तक हॉट बाजारों में व्यापारियों व ग्राहकों के लिए शुलभ शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। जिससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। उन्होंने एसडीएम से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश कुमार, आनंद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।