शिविर में किसानों की समस्याओं का समाधान किया
कालसी ब्लॉक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कैंप आयोजित किया गया। कृषि विभाग ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया और पाँच किसानों के फार्म भरे गए। पंद्रह किसानों की खतौनियां भी अपडेट की गईं।...
साहिया, संवाददाता। कालसी ब्लॉक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कैंप कृषि विभाग की ओर से नागथात में आयोजित किया गया। इसमें किसानों को सम्मान निधि में आ रही दिक्कतों का मौके पर अधिकारियों ने समाधान किया। इस दौरान पांच किसानों के किसान सम्मान निधि फार्म भरे गए। जबकि पंद्रह किसानों की खतौनियां अपडेट की गईं। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र से दी गई सूचना पर किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं को लेकर न्याय पंचायत और गांव-गांव में कैपों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस मौके पर कृषि विभाग के ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल, किसान सहायक खजान सिंह एवं ग्रामीण जवाहर सिंह, मुना लाल, सुवदा देवी, महावीर नेगी आदि किसान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।