Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरPrime Minister Kisan Samman Nidhi Camp Addresses Farmers Issues in Sahia

साहिया में कृषि विभाग ने सुनी किसानों की समस्याएं

कृषि विभाग ने साहिया में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित किया। किसानों ने अपनी समस्याओं को ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर अभिषेक अग्रवाल के सामने रखा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 24 Oct 2024 06:37 PM
share Share

साहिया, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से सनातन धर्म मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए किसानों ने ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर अभिषेक अग्रवाल को किसान निधि से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि किसानों को डाकघर में खाते खोलने के लिए बताया गया। साथ ही किसानों की केवाईसी भी करवाई गई। इस मौके पर उदपाल्टा के किसान सुनील राय, जयपाल सिंह, महादेई देवी, प्यारेनाथ, कुरोली गांव से हाकम सिंह, उपरोली गांव से बारूदत शर्मा, प्रभुदत्त, राजेन्द्र सिंह, नागू दास, जगरू, मनूदास आदि सहित 53 किसान मौजूद रहे। कालसी ब्लाक कृषि विभाग के विकास खंड प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कोटि कृषि निवेश केंद्र में 26 अक्तूबर और भंजरा के पजिटीलानी में पांच नवंबर, मूंधान के बायाधार में आठ नवंबर, कोरूवा मंदिर परिसर में 12 नवंबर, बैसोगीलानी पंचायत घर में 14 नवंबर, सवाई पंचायत घर में 18 नवंबर, धनपौ पंचायत घर में 22 नवंबर और नागथात पंचायत घर में 26 नवम्बर को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें किसानों की सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें