Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPreparations Complete for Shaheed Kesari Chand Mela in Ramtal Garden with CM Pushkar Singh Dhami as Chief Guest

शहीद केसरी चंद मेले की तैयारियां पूरी

तहसील क्षेत्र के रामताल गार्डन में आज आयोजित होने वाले शहीद केसरी चंद मेले को लेकर समिति द्वारा सभी तयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 2 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
शहीद केसरी चंद मेले की तैयारियां पूरी

तहसील क्षेत्र के रामताल गार्डन में आज आयोजित होने वाले शहीद केसरी चंद मेले को लेकर समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी को लेकर शुक्रवार देर शाम तक प्रशासन मेला स्थल पर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने में जुटा रहा। वीर शहीद केसरी चंद के स्मृति में हर साल तीन मई को रामताल गार्डन में शहीद केसरी चंद मेले का आयोजन किया जाता है। आजादी की जंग में शहीद केसरी चंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें तीन मई 1945 को दिल्ली के जिला कारागार में फांसी पर चढ़ा दिया गया था।

उनकी स्मृति में साल 1986 से लगातार रामताल गार्डन नामक स्थान पर शहीदी मेले का आयोजन शहीद केसरी चंद स्मारक समिति के तत्वावधान में किया जाता है। शहीद केसरी चंद स्मारक समिति के अध्यक्ष संजीव चौहान ने कहा कि मेले की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों में मेले को लेकर भारी उत्सव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें