पांचवे नवरात्र पर हुई स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.. गीत गुनगुनाते हुए शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता का गुणगान किया। हाथों में दीप...
विकासनगर। हमारे संवाददाता
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है गीत गुनगुनाते हुए शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां भगवती के पंचम स्वरूप स्कंदमाता का गुणगान किया। हाथों में दीप और गुड़हल के फूल से सजी थालियां लेकर भक्तों ने स्कन्दमाता की पूजा-अर्चना की। दिनभर मंदिरों में मां भगवती के कर्णप्रिय भजनों से माहौल भी भक्तिमय बना रहा।
नवरात्र पर्व के पांचवें दिन सुबह से ही मंदिरों से लेकर घरों तक श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना कर समुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। देवी मंदिरों में भी श्रद्धालु सुबह से ही पूजा अर्चना करते दिखाई दिए। नगर क्षेत्र स्थित दुर्गा माता मंदिर एनफील्ड, रसुलपुर, लक्ष्मणपुर, डाकपत्थर, अंबाडी, हरिपुर, बाड़वाला, हरबर्टपुर, धर्मावाला, ढकरानी, ढालीपुर, धर्मावाला, सभावाला, प्रतितपुर, रुद्रपुर, केदारावाला, जस्सोवाला, जमनीपुर, लम्बरपुर, सहसपुर, सेलाकुई, झाझरा, सुद्धोवाला आदि देवी मंदिरों में दिनभर मां के दर्शन को श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहा। भक्तों ने लहंगा, चुनरी, ध्वजा, नारियल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि समर्पित कर विधि विधान से स्कंदमाता की पूजा अर्चना की। महिला, पुरुष, युवक, युवतियों सहित बच्चों ने मां के दर्शन कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिरों में दिनभर मां दुर्गा के कर्ण प्रिय भजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा। शाम के समय मंदिरों और घरों के आंगन में महिलाओं ने भजन कीर्तन किये। बाइपास स्थित काली माता मंदिर में देर शाम तक महिलाओं ने भजन कीर्तन कर मां का गुणगान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।