सीएम से की चकराता क्षेत्र की लंबित सड़कें बनवाने की मांग
एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रताप रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चकराता क्षेत्र में लंबित सड़कों के निर्माण की मांग की। उन्होंने विभिन्न मोटर मार्गों के विस्तार और निर्माण के लिए...
एप्पल फेडरेशन के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री प्रताप रावत ने मुख्यमंत्री से उनके देहरादून स्थित कार्यालय में मुलाकात कर चकराता क्षेत्र में लंबित पड़ी सड़कों को बनाने की मांग की है। प्रताप रावत ने शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें राज्य स्थापना दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने चकराता क्षेत्र के रोहटा हटाल मोटर मार्ग का विस्तार, लोखंडी-पीपरा- मीनस मोटर मार्ग के डामरीकरण, राठु-गुठाड़ मोटर मार्ग को चकराता लाखा मंडल मोटर मार्ग से जोड़ने, ग्राम पंचायत मशक के ग्राम बिनसौन से मजौन (बडगूर) खेड़ा मार्ग का निर्माण, कोटी कनासर से नरगाड़ खेड़ा, छतरी खेड़ा तक संपर्क मोटर मार्ग का निर्माण, लोखंडी-बुधेर-थवा से उदावां के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इन मोटर मार्गों के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी व क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सदृढ़ होगी। किसानों व बागवानों को भी बहुत लाभ पहुंचेगा। साथ ही मार्ग बनने से इन गांवों में होम स्टे बना रहे युवकों को भी रोजगार के साधन मिलेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रताप रावत, संजय चौहान, अतर सिंह, भादो सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।