विकासनगर में घंटों बिजली कटौती से छूटे लोगों के पसीने
-विकासनगर मुख्य बाजार समेत कई गांवों में सात घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति -ग्रामीण क्षेत्रों में रात को भी बत्ती गुल कर रहा यूप

भीषण गर्मी में विकासनगर की कई कॉलोनियों में बिजली कटौती की समस्या आम हो गई है। गर्मी में बिजली सप्लाई बाधित होने से शहरवासी परेशान हैं। शनिवार को मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, कोतवाली रोड समेत कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोग तपती दोपहरी में गर्मी से बिलबिलाते रहे। इन सभी क्षेत्रों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। गर्मी बढ़ने के साथ आम लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता यह बनकर सामने आ रही है कि अगर बिजली चली गई तो कैसे तपती गर्मी से कैसा बचा जा सकेगा। शनिवार को विकासनगर के साथ ही लाइन जीवनगढ़, मेहूंवाला खालसा, तेलपुर, अंबाड़ी, डॉक्टरगंज, बाड़वाला, राजावाला, कटापत्थर, तौली भूड़, मदर्सू, मटोगी की बिजली गुल होने से 35 हजार की आबादी तपती दोपहरी में गर्मी से परेशान रही। कोतवाली रोड निवासी सुनीता देवी ने कहा कि अभी तो गर्मी की शुरुआत है और हालत ऐसे हैं मानो जून आ गया हो। बिना बिजली के घरों में बैठना भी मुश्किल है। लाइन जीवनगढ़ की कविता ने बताया कि हीट वेव इतनी जल्दी शुरू हो गई है कि कूलर और पंखा भी राहत नहीं दे पा रहे। ऐसे हालात में बिजली जाने से घर में रहना नामुमकिन हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।