सेलाकुई में 14 मकान मालिकों का चालान
सेलाकुई संवाददाता। मंगलवार रात को सेलाकुई पुलिस क्षेत्र के जमनपुर और शिवनगर बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किराएदारों का सत्यापन न कराने पर
मंगलवार रात को सेलाकुई पुलिस क्षेत्र के जमनपुर और शिवनगर बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 14 मकान मालिकों का चालान किया गया। साथ ही दस संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई और उनका पुलिस ऐक्ट में चालान किया। थानाध्यक्ष शैंकीकुमार ने बताया कि एसपी देहात और सीओ प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में अभियान चलाया गया। इस दौरान थाने की टीमें बनाकर जमनपुर और शिवनगर बस्ती में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 14 मकान मालिकों का चालान कर 140000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही दस व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि 10 चालान पुलिस अधिनियम में कर ₹2500 नगद वसूले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।