चोरी की ज्वेलरी के साथ आरोपी गिरफ्तार
सेलाकुई के हरिपुर में एक बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग छह लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई। आरोपी शटरिंग का काम करता है और...
सेलाकुई,संवाददाता। सेलाकुई के हरिपुर में बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की लगभग छह लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। आरोपी शटरिंग का काम करता है। काम पर आने-जाने के दौरान ही वह अपने साथी के साथ घरों की रैकी करता था। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि विगत सात दिसंबर को राघवेंद्र पुत्र कर्म सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई ने तहरीर दी थी। बताया कि वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गए थे। वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर भी सारा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी के ताले टूटे हुए थे। बताया कि आलमारी में रखी लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी गायब मिली। तहरीर के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया। संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये की जानकारी हासिल की गई। बताया कि बुधवार रात को चेकिंग के दौरान आरोपी सुभम पंवार पुत्र वीर सिंह निवासी जामणी खाल टिहरी गढ़वाल हाल निवासी गोरखपुर शिमला बाईपास रोड को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी की लगभग छह लाख रुपये की कीमत की ज्वेलरी के साथ धूलकोट तिराहे से पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।