Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Uncover Theft in Selakui Jewelry Worth 6 Lakhs Recovered

चोरी की ज्वेलरी के साथ आरोपी गिरफ्तार

सेलाकुई के हरिपुर में एक बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग छह लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई। आरोपी शटरिंग का काम करता है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 12 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई,संवाददाता। सेलाकुई के हरिपुर में बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की लगभग छह लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। आरोपी शटरिंग का काम करता है। काम पर आने-जाने के दौरान ही वह अपने साथी के साथ घरों की रैकी करता था। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि विगत सात दिसंबर को राघवेंद्र पुत्र कर्म सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई ने तहरीर दी थी। बताया कि वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गए थे। वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर भी सारा सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी के ताले टूटे हुए थे। बताया कि आलमारी में रखी लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी गायब मिली। तहरीर के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया। संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये की जानकारी हासिल की गई। बताया कि बुधवार रात को चेकिंग के दौरान आरोपी सुभम पंवार पुत्र वीर सिंह निवासी जामणी खाल टिहरी गढ़वाल हाल निवासी गोरखपुर शिमला बाईपास रोड को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी की लगभग छह लाख रुपये की कीमत की ज्वेलरी के साथ धूलकोट तिराहे से पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें