Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Solve Shop Burglary Case in Sahaspur Ex-Employee Arrested

पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया

सहसपुर थाना क्षेत्र में एक दुकान के शटर तोड़कर चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पूर्व कर्मचारी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी सनी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 22 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। सहसपुर थाना क्षेत्र में दुकान का शटर तोड़कर नगदी समेत अन्य सामान चोरी करने के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। थाना पुलिस के मुताबिक दुकान के पूर्व कर्मचारी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीते शुक्रवार को मूलचंद एनक्लेव माजरा निवासी तरुण ने सहसपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी ढाकी स्थित दुकान का शटर और अलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोर ने नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुशहालपुर तिराहे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान और नगदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपनी पहचान सनी निवासी खुशहालपुर के तौर पर कराई। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें