गोवंश के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सहसपुर पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे दो गोवंश को मुक्त कराया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर...
विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। सहसपुर पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे दो गोवंश को मुक्त कराया है। मौके से पुलिस ने एक आरोपी को लोडर वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने एक कुल्हाड़ी और चाकू भी बरामद किया है। थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस खुशहालपुर गांव में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग एक वाहन में दो गोवंश लेकर घमोलो जाने वाले रोड से आसन नदी की ओर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के बाद टीम घमोलो रोड से आसन नदी जाने वाले रास्ते पर पहुंची। आसन नदी के पास एक सुनसान जगह पर टीम को एक वाहन खड़ा दिखाई दिया। कुछ लोग वाहन से पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को देखकर पशु नीचे उतार रहे व्यक्ति भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया। अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अजमेर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र कुशलपाल सिंह निवासी भीमावाला विकासनगर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह वाहन का चालक है। दो गोवंश वह लोड कर विकासनगर से लाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।