सेलाकुई में 35 वाहनों के चालान, चार डंपर सीज
- मॉडिफाई साइलेंसर, रैश ड्राइविंग, नाबालिक के खिलाफ अभियान चलाकर 35 वाहनों का चालान, चार डंपर सीज

सेलाकुई पुलिस ने मंगलवार को सेलाकुई क्षेत्र में मॉडिफाई साइलेंसर, रेश ड्राइविंग और नाबालिगों की ओर से वाहन चलाने के साथ ही ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमा तोड़ने पर 35 वाहनों के चालान किए गए, जबकि ओवरलोड में चार डंपरों को सीज किया गया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि सेलाकुई में यातायात नियमों के उल्लघंन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। बिना हेलमेट के एक ही वाहन पर तीन-तीन लोग सफर कर रहे थे। साथ ही नाबालिग भी वाहन चला रहे थे। मोटरसाइकिल और बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलाने की शिकायतें भी मिल रही थी। इसके अलावा खनन वाहनों के ओवरलोड होकर चलने की भी शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुए मंगलवार को थानाक्षेत्र में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात के उल्लंघन पर 35 दोपहिया वाहनों का एमवी ऐक्ट में चालान कर सीज कर दिया गया। साथ ही ओवरलोड में चार डंपरों को भी सीज कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।