किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर तीन लाख का जुर्माना
सेलाकुई में जामा मस्जिद के मुतवल्ली की गिरफ्तारी के बाद, पछुवादून पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया। रविवार को, पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर तीस मकान मालिकों से तीन लाख रुपये का जुर्माना...
सेलाकुई, संवाददाता। विकासनगर की जामा मस्जिद के मुतवल्ली को सहारनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद सत्यापन अभियान को लेकर पछुवादून पुलिस की किरकिरी हो रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के बाद अब एक बार फिर पछुवादून में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। रविवार को सेलाकुई थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर तीस मकान मालिकों से तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
सेलाकुई पुलिस ने जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला, बहादरपुर, पीठ वाली गली में सत्यापन अभियान चलाया। औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों समेत ठेली, फड़ व्यापारियों, कबाड़ का काम करने वालों का सत्यापन किया गया। अभियान के तहत तीस मकान मालिकों से किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सेलाकुई के थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान तीस लोगों पर तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।