Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Campaign Against Drug Abuse in Schools Awareness and Pledge

पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

त्यूणी थाना पुलिस ने अटल आदर्श इंटर कॉलेज में नशे के खिलाफ सभा आयोजित की। छात्रों और अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और नशा मुक्त राज्य के लिए सहयोग की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 17 Jan 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on

त्यूणी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अटल आदर्श इंटर कॉलेज त्यूणी में सभा आयोजित की। इस दौरान छात्रों और अध्यापकों को जागरूक करने के साथ ही शपथ दिलाई। छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने थाना क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को त्यूणी थाना पुलिस ने अटल आदर्श इंटर कॉलेज त्यूणी में सभा आयोजित कर नशे के विरुद्ध छात्रों और अध्यापकों को जागरूक कर शपथ दिलाई। छात्रों को जीवन में नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान के लिए कहा। इस दौरान थानाध्यक्ष आशीष रावियान आदि उपस्थित रहे।

.................

छात्रों और अध्यापकों को दिलाई शपथ

कालसी। कालसी थाना पुलिस ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालसी में सभा आयोजित कर नशे के खिलाफ छात्रों व अध्यापकों को जागरूक कर शपथ दिलाई। इस दौरान छात्रों और अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें