हर्बल फैक्ट्री में नशे के लिए बनाई जा रही थी दवाइयां, मालिक समेत तीन गिरफ्तार
सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जो हर्बल उत्पाद बनाने के नाम पर नशे के लिए दवाएं बना रही थी। फैक्ट्री के मालिक और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार...
सहसपुर क्षेत्र में फूड लाइसेंस पर हर्बल उत्पाद बनाने की आड़ में नशे के लिए दवा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि, दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मौके से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई हैं। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस फैक्ट्री से उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र में अवैध रूप से बनी इन दवाइयों की सप्लाई की जा रही थी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सहसपुर क्षेत्र स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री में अवैध रूप से नशे में इस्तेमाल के लिए दवाइयां एवं सिरप बनाए जा रहे हैं। इस पर सहसपुर थाना पुलिस तथा एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) देहरादून, औषधि विभाग की विजिलेंस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। जिसने सहसपुर के लांघा रोड स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम ने फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रूप से तैयार की जा रही दर्दनिवारक एलोपैथी की दवाइयां और सिरप बरामद किए। जिन्हें नशे के तौर पर इस्तेमाल के लिए उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई और रहमान पुत्र शोएब खान निवासी मूल ग्राम भूसी, थाना साहबगंज, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार और कन्हैया लाल पुत्र मोरमुकुट सिंह निवासी चायबाग अंबीवाला हाल निवास प्रगति विहार सेलाकुई के नाम भी सामने आए जो इस काम में उनकी मदद करते थे। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
-------------
पूर्व में सेलाकुई में एक फैक्ट्री में काम करता था संजय
थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि पूछताछ में फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार ने बताया गया कि वह पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। जिसका मालिक उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से नशे के इस्तेमाल के लिए दवा बनाता था। इसके चलते उसे इन दवाइयों की सप्लाई तथा डिमांड की पूरी जानकारी थी। तीन वर्ष पूर्व उक्त फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उसने अपनी फैक्ट्री शुरू कर दी।
-----
वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से लिया था फूड लाइसेंस
फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार ने वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया था। फूड लाइसेंस की आड़ में वह नशे के इस्तेमाल के लिए दवाइयां बनाने लगा। डिमांड के हिसाब से नशे की दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था। पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशे की दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था। आरोपी नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और सॉल्ट का प्रयोग करता था।
--------
आरोपियों से बरामद माल
900 कैप्सूल पैरासिटामोल डाइसाइक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड एंड ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, 694 टैबलेट बुप्रेनोरफिन एंड नैलोक्सोन, 327 टेबलेट ट्रेमेडोल, 192 बोतल लाइकेरेक्स सिरप, 400 भरी बोतलें बिना रैपर, 31 खाली रैपर बुप्रेनोरफिन एंड नैलोक्सोन, 311 खाली रैपर कोडाइन फास्फेट एंड ट्रीप्रोलाइडिन हाइड्रोक्लोराइड सिरप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।