बंद घर से चोरी के मामले में एक गिरफ्तार
सेलाकुई पुलिस ने बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी मारूफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तीन लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई। आरोपी शटरिंग और पुताई का काम करता था और साथी के साथ...
सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई पुलिस ने बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की लगभग तीन लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी क्षेत्र में शटरिंग और पुताई का काम करता था। साथी के साथ बंद घरों की रैकी कर वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पूर्व में भी वह चोरी और अन्य वारदातों में जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि ग्यारह नंबवर को संजय शर्मा पुत्र अतुल शर्मा निवासी सेलाकुई ने तहरीर दी थी। बताया कि अज्ञात चोर ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर घर से लाखों की ज्वेलरी चोरी कर ली। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मारूफ पुत्र एजाज अली निवासी मोहल्ला छब्बापुरवा थाना मझगई, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर सहसपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि वह शटरिंग तथा पुताई का काम करता था। उसके अपने साथ काम करने वाले एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। काम पर आने जाने के दौरान उक्त बंद घर की रैकी की गई। इसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी अरमान खान पुत्र सादिक खान निवासी लखीमपुर खीरी, हाल निवासी रामपुर की तलाश की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।