गैस सिलेंडर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
सेलाकुई संवाददाता। दुकान से गैस सिलिंडर चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी का सिलिंडर बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा

दुकान से गैस सिलेंडर चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी का सिलेंडर बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र सोमपाल, निवासी सहसपुर ने तहरीर दी थी कि वह और उसका भाई सेलाकुई में चाउमिन-मोमो की दुकान चलाते हैं। वह अपने गांव गए हुए थे। इसी दौरान किसी ने उनकी दुकान से सिलेंडर चोरी कर लिया। बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सागर थाना पुत्र संजय थापा निवासी टपकेश्वर कॉलोनी थाना कैंट, हाल निवासी पूर्विया लाइन सेलाकुई को धूलकोट तिराहे से चोरी के सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।