Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsOutrage in Rishikesh Demands for Action Against Social Discrimination

ऋषिकेश में सिख व्यापारी से मारपीट को लेकर भड़की कांग्रेस

विकासनगर, संवाददाता। ऋषिकेश में युवा सिख व्यापारी के साथ हुई घटना से आक्रोशित कांग्रेस और दशमेश सेवक जत्था के पदाधिकारियों तहसील प्रशासन के

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 4 March 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
ऋषिकेश में सिख व्यापारी से मारपीट को लेकर भड़की कांग्रेस

ऋषिकेश में युवा सिख व्यापारी के साथ हुई घटना से आक्रोशित कांग्रेस और दशमेश सेवक जत्था के पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह और कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे। कहा कि लंबे समय से प्रदेश में सामाजिक विद्वेष पैदा किया जा रहा है। ऋषिकेश की घटना भी इसी सामाजिक विद्वेष को फैलाने का प्रयास है। कहा कि इस पूरे प्रकरण में कानून को अपना काम करना चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न हो। साथ ही उन राजनैतिक लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए जो पहाड़ी समुदाय को गाली दे रहे हैं या किसी अन्य समुदाय के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में निवास करने वाले प्रत्येक समुदाय के व्यक्ति ने इस राज्य के निर्माण के लिए आंदोलन किया था। उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है और उत्तराखंड में निवास करने वाला प्रत्येक समुदाय का व्यक्ति पहाड़ी है l इसीलिए सत्ता पक्ष के मंत्री द्वारा पहाड़ियों के बारे में अपशब्द कहा जाना घोर आपत्तिजनक है। कहा कि उत्तराखंड में किसी भी समुदाय के व्यक्ति का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालो में दशमेश सेवक जत्था के सरदार हरमीत सिंह, प्रभजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, लकी, गुरप्रीत सिंह, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष विजय, जीवन सिंह, साजिद अली, इलम चंद्र मुल्तानी, ओम प्रकाश, विरेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, ध्वजवीर सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें